महिलाओं को किया जागरूक
भारत न्यूज टाइम्स / विकार अहमद
इटावा। बकेबर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुधियानी में थानाध्यक्ष बकेवर ने महिला सशक्तिकरण मनाया और महिलाओं को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने ग्राम लुधियानी में महिलाओं को एक जगह इकट्ठा करके महिलाओं को उनके अधिकारों को बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बहुत ताकतवर बनाया है उन्होंने बताया कि अगर कोई गुंडा आपसे छेड़छाड़ करता है और फब्तियां कसता है तो आप आप पहले अपने को सुरक्षित करें और फिर 108, 112, 181, 1078, 1090, आदि टोल फ़्री नंबर डायल करें और अपनी स्थिति को बताएं तो कुछ ही समय में पुलिस आपकी मदद को आपके पास पहुंच जायेगी। इस महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम को ग्राम लुधियानी में बकेबर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा और आरक्षी हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह…